हींग का पानी पीने के क्या फायदे हैं?


 हींग को 'व्यंजनों का भगवान' कहा जाता है। इसे खाने का स्वाद बढ़ाने में उपयुक्त माना जाता है लेकिन इसके साथ-साथ इसका प्रयोग औषधि के तौर पर भी किया जाता है जैसे कि सिर दर्द और पाचन की समस्याओं या फिर मानसिक तनाव की स्थिति में यह रामबाण साबित होता है।

इस लेख में हम आप को बतायेंगे कि हींग का पानी पीने से भी कई फायदे हो सकते हैं।

मधुमेह

अगर मधुमेह रोगी हींग को हलके गरम पानी में डालकर लेते हैं तो ऐसे लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह खून में शुगर की मात्रा को बढ़ने से बचाता है।

हड्डियों की मजबूती

हींग को हलके गरम पानी में डालकर पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।

अस्थमा

अस्थमा रोगियों के लिए हींग का पानी फायदेमंद है। यह अस्थमा जैसी बीमारियों को आपसे दूर रखेगा।

दाँतों की मजबूती

हींग में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स दांत को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

पेट दर्द

हींग का पेट दर्द में उपयोग के बारे में तो लगभग सब लोग जानते हैं, दरअसल हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट दर्द की समस्या से निजात दिलाते हैं।

0 Comments:

 

Weight loss food © 2012 | Designed by Cheap Hair Accessories

Thanks to: Sovast Extensions Wholesale, Sovast Accessories Wholesale and Sovast Hair