मैं एक वैध हू ओर अपने गुरु से सिखा है ओर आज भी वो ओर ना ही मैं कोई फीस नही लेते हैं हा दवा उनको ही मगवानी पडती है क्योकी मैं इतना संपन नही हू बस किसी की भलाई करना अच्छा लगता है ओर एक सँकल्प है अच्छे वैधो को बचाने का
ओर हाथ की नब्ज देखकर ही ईलाज कर्ता हू हा साथ मे कुछ चीजे मरीज से पूछनी भी पड़ति है जैसे पेट आँखो भुख की इस्थ्ती क्योकी कभी-कभी एक हाथ की नब्ज कुछ ओर बताती ह
ओर दुसरे की कुछ ओर बताती हैं
कभी कभी किसी की ज्यादा कमजोरी की वजह से नाडी दुर्बल हो जाती हैं
नब्ज सुबह खाली पेट ही देखी जाती है क्योकी
सुबह नब्ज शांत होती हैं ओर सही पता चल जाता है
हमारा शरीर वात पित ओर कफ
तीन दोष के ऊपर टिका हुआ है
इनके दूषित होने से ही हमारे शरीर का बैलैस बिगड़ता ह ओर शरीर बिमार होता हैं
वात मतलब वायू शरीर का स्तम्ब है शरीर की सारी गतिया वात के अधीन है
पित खाना पचने मे मदद कर्ता है
ओर कफ खाना से रस सोखने मे
दोषो की कुपित होने से कोनसा रोग होता हैं ये हमे पता होता ह अत हम सिर्फ दोष को सही करते हैं दुस्य अपने आप सही हो जाता है
आजकल हर कोई देशी नुस्के ओर दादी मा के नुस्के बताकर अपना इलाज कर रहा है
कुछ ऐसे बिमारी भी होती हैं जिनके बारे मे पता चल जाता हैं की इसमे किस दोष की विक्रति है
इसी आयुर्वेदीक पदति के दारा सबको बताने के लिये मैने यूट्यूब चेनल शुरु किया हैं जिसमे मैं नॉर्मल जानकारी आयुर्वेदीक दवा ओर बिमारी की देता रहता हू
आप चाहो तो जुड सकते हौ
ओर वीडियो देखने पर लगेगा की आयुर्वेध क्या है
लोग आजकल यूट्यूब पर लोग इलायची ओर लहसुन से ईलाज बता रहे हैं ये गलत है
ये सिर्फ एक डाईट हो सकती हैं किसी बिमारी का ईलाज नही
अत ऐसे किसी भी चीज से बचो
ओर किसी भी समस्या के लिए सलाह लाए सकते है
0 Comments:
Post a Comment