होम्योपैथिक दवा कुचला 200 का इस्तेमाल किस बीमारी के लिए किया जाता है? इसके क्या फायदे हैं?

 

शोभा जी कुचला को होम्योपैथी में नक्स वोमिका के नाम से जाना जाता है। वैसे तो तो यह पुरुष प्रधान रोगों में ज्यादातर प्रयुक्त की जाती है पर आज के युग की लगभग 80 प्रतिशत बीमारियों के लक्षणों में स्त्री पुरुष दोनों में नक्स वोमिका को इंगित किया जाता है। पेट की समस्या, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, पाइल्स की समस्या, नशे की आदत, नपुंसकता, अनिद्रा, गैस, हर्निया का दर्द, अपच व अन्य काफी सारी समस्याओं का निदान मात्र इस एक दवा "नक्स वोमिका" से किया जा सकता है। नक्स वोमिका की 200C इसकी पोटेंसी को दर्शाती है जिसे होम्योपैथिक चिकित्सक अलग अलग लक्षणों के आधार पर चुनकर निर्धारित करते हैं।अतः केवल एक रोग में इसे चिन्हित करना उचित नहीं है। संपूर्ण लक्षण जानने के लिए आप बोरिक की मटेरिया मेडिका का अध्ययन करें तो बेहतर रहेगा अन्यथा इसके लक्षणों की लिस्ट इतनी लंबी हो जाएगी कि वर्णन करने में ही काफी समय लग जायेगा। आशा है आप समझ रही होंगी।

0 Comments:

 

Weight loss food © 2012 | Designed by Cheap Hair Accessories

Thanks to: Sovast Extensions Wholesale, Sovast Accessories Wholesale and Sovast Hair