किस देश के लोग महिलाओं का दूध पीते हैं?


 अमरीका की महिलाएं जो दूध उत्पन्न करने में सक्षम नहीं होती हैं। वे महिलाएं ही अपने नवजात शिशु के शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी ना होने पाए इसलिए वे अन्य महिलाओं से उनके दूध को खरीदती हैं।

कंबोडिया की राजधानी के पास का इलाका काफी गरीब है। जिस वजह से यहां की महिलाएं अपने दूध को बेचती हैं। 28 एमएल दूध के लिए 0.50 डॉलर इन गरीब महिलाओं को दिया जाता है ।

जबकि इसी दूध को आठ गुना ज्यादा कीमत पर अमेरिका में बेचा जाता है।

0 Comments:

 

Weight loss food © 2012 | Designed by Cheap Hair Accessories

Thanks to: Sovast Extensions Wholesale, Sovast Accessories Wholesale and Sovast Hair