हकीम अजमल खान जो सुनते हैं अपने ज़माने के बड़े प्रसिद्ध हकीम हुए हैं मैं आज आपको उन का बताया हुआ नुस्खा बताने जा रहा हूं जिसे मेरे दोस्त ने मुझे आज से कोई 32-33 वर्ष पहले बताया था और उसे उसकी बहुत बुढ़ी दादी मां ने बताया था जो उस वक्त 80-82 वर्ष की रहीं होंगी. मेरे दोस्त का दावा था कि दादी को वो नुस्खा स्वयं हकीम अजमल खान ने prescribe किया था. ऐसा हो सकता है क्यूंकि मेरे दोस्त का परिवार मेरे पड़ोस में करोल बाग में ही रहा करता था और हकीम अजमल खान का सम्बंध तिब्बिया यूनानी कालेज करोल बाग से रहा है
नुस्खा है कत्था, लसूड़ी ओर आंवला चूर्ण को डेढ़ ग्लास पानी में डाल कर गैस पर रखकर खूब कढ़ा लो और जब वो आधा रह जाए तो उस पानी के गरारे कर लो. ये गरारे रात को करके सो जाओ जितना बलगम कफ इत्यादि है वो सब बाहर आ जाएगा. 3-4 दिन करने से बहुत राहत मिलती है
नोट : माफ करना मात्रा मुझे याद नहीं है लेकिन इसमें नुकसान देने वाला कुछ नहीं है और वैसे भी गरारे करने हैं पीना नहीं है
0 Comments:
Post a Comment